देहरादून: द्रोणनगरी में कुछ ही दिनों में आम और लीची का सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से कई मजदूर राजधानी का रुख कर हैं. वहीं, पुलिस विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून के बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया है.
बता दें कि जिले में काफी संख्या में आम और लीची के मौजूद है. मई महीने के अंत तक इन फलों का सीजन शुरू हो जाता है. ऐसे में इन बागों के ठेकेदारों को काफी तादाद में लेबर की आवश्यकता पड़ती है. जिसके चलते ठेकेदार सस्ती मज़दूरी के चक्कर में उत्तर प्रदेश के जनपदों से बागों में काम करने के लिए मजदूर बुलाते है.