उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, मकान मालिकों से वसूला लाखों का जुर्माना - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में पुलिस ने किराए पर रह रहे बाहरी लोगों के लिए सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान जिन मकान मालिकों ने सत्यापन नहीं कराया उससे लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया और जल्द सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी.

पुलिस ने की सत्यापन अभियान के तहत चेकिंग

By

Published : Nov 24, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 9:14 PM IST

देहरादून: एसएसपी के निर्देश पर राजधानी में किराए पर कमरा लेकर रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को सत्यापन अभियान चलाया, जिसके तहत थाना पटेलनगर, डालनवाला, प्रेमनगर, नेहरू कॉलोनी और थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत किराए पर रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया.

बता दें कि देहरादून में पुलिस ने किराए पर रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया. इस दौरान पुलिस ने जिन मकान मालिकों द्वारा अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया गया, उनसे लाखों रुपए का जुर्माना वसूला. वहीं, पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी कि वो अपने किराएदारों का सत्यापन समय-समय पर कराते रहें.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर को भाया ऋषिकेश, जल्द करेंगी फिल्म की शूटिंग

वहीं, मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने कुल 119 मकान मालिकों का 11 लाख 90 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं, उन्होंने बताया कि इन मकान मालिकों को जल्द से जल्द किरायेदारों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 9:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details