उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा, फौजी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए फैजी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों को टी स्टेट के खंडहर से तब दबोचा है, जब चारों किसी दूसरी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

fauji giroh dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 17, 2022, 7:15 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिस ने अलग-अलग चार थाना क्षेत्रों में चार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए फौजी गिरोह के चार सदस्यों को टी स्टेट के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह सभी लोग सपेरा जनजाति के लोग हैं और हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं. चारों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज है. एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने देहरादून में आरोपियों के छिपने के सभी संभावित स्थलों पर दबिश दी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फौजी गिरोह के चार सदस्यों को टी-स्टेट के बीच स्थित खंडहर से गिरफ्तार किया गया है, जो किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक थे. आरोपियों के पास से नकदी, ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद हुआ.

देहरादून में बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा.

पूछताछ करने पर चारों ने बताया कि देहरादून में बसन्त विहार, सेलाकुई, सहसपुर और प्रेमनगर में कई घरों में चोरी करने की कबूली है. बताया कि जनवरी माह में प्रेमनगर स्थित निम्बस एकेडमी में रात में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरोह का सरगना फौजी नाथ है, जबकि अन्य के नाम गोपीनाथ, गौरव नाथ और गौरव है.
पढ़ें- चोरी की बाइक पर युवती को भगा ले गया युवक, पुलिस ने दर्ज किए दो मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, आरोपी फौजी नाथ उर्फ चिमटी और गोपीनाथ साल 2021 में थाना रायवाला में हुई नकबजनी की घटना में थाना रायवाला से वांछित हैं. आरोपी गौरव और फौजीनाथ साल 2021 में थाना कोटद्वार से चोरी के मुकदमे में जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details