उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून मारपीट: 70 लड़कों से हुई पूछताछ, 15 का चालान, चार गिरफ्तार, पुलिस का ये मैसेज जरूर पढ़ें - Police took action

देहरादून में दो गुटों में मारपीट मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. शहर के तमाम पुलिस थानों की पुलिस ने क्लेमेनटाउन क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की. साथ ही लोगों को देर रात तक घूमने पर हिदायत दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 12:41 PM IST

देहरादून: थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र के अंर्तगत टर्नर रोड पर बुधवार देर रात बर्थडे पार्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अब पुलिस क्लेमेनटाउन क्षेत्र पर नजर बनाए हुई है. पूरे क्षेत्र में सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान एक कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल और दो स्कूटी सीज की गई हैं.

70 लड़कों से हुई पूछताछ: करीब 70 लड़कों से पूछताछ की गई, जिसमें से 15 लड़कों का चालान किया गया. साथ ही 4 लड़कों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया. एसएसपी के निर्देशन पर सीओ सदर के नेतृत्व में थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन, चौकी प्रभारी आईएसबीटी और चौकी प्रभारी बाईपास द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान सभी होटल, ढाबा, कैफे एवं दुकानदारों को बताया गया कि सभी लोग रात 10 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर लें.
पढ़ें-देहरादून में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, SSP ने क्लेमेनटाउन थाना प्रभारी सहित 3 को किया लाइन हाजिर

पुलिस की ये हिदायत याद रखें: किसी भी प्रतिष्ठान में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगे. साथ ही रात में अनावश्यक रूप से घूमने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई और हिदायत दी गई. चेकिंग के दौरान एक कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल और दो स्कूटी सीज की गयीं. साथ ही करीब 70 लड़कों से पूछताछ की गई, जिसमें से 15 लड़कों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया और 4 लड़कों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार चेकिंग अभियान जारी रहेगा. रात में बिना वजह घूमने वाले कॉलेज के छात्रों के संबंध में संबंधित कॉलेज में भी रिपोर्ट भेजी जाएगी. साथ ही हिंसक झड़प की घटना में एक बड़े कॉलेज के छात्र का नाम मुख्य रूप से आने के बाद संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी से बात करने के बाद छात्र को संस्थान से निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details