देहरादून: लॉकडाउन-5 में देहरादून के लोगों को राहत दी गई है, लेकिन लोग लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके बाद देहरादून पुलिस एक्शन में आ गई है और नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही है.
देहरादून पुलिस ने 8 जून को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 3 मुकदमे दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 101 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके साथ ही बिना किसी वजह से तफरीह करने पर 246 वाहनों का चालान कर 17 वाहनों को सीज किया है.