देहरादून: प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. साथ ही शासन-प्रशासन की ओर से समय-समय पर कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं कोरोनाकाल में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.वहीं दून पुलिस द्वारा सबसे अधिक बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान करने के साथ-साथ सबसे अधिक मास्कों और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया. देहरादून पुलिस द्वारा किये गये चालानों की संख्या और धनराशि उत्तराखंड में सबसे अधिक है.
लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही डीआईजी द्वारा इस महामारी से आम जनता के बचाव के साथ–साथ पुलिस फोर्स को भी सबसे अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी थी. इसके अलावा महामारी को फैलने से रोकने के लिए आम-जनता को जागरूक करने के साथ–साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर गोले बनाये गये. देहरादून पुलिस द्वारा जनपद के सभी ऐसे प्रतिष्ठानों जहां जनता का आवागमन है वहां बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए हैं. जिसमें स्थानीय पुलिस के नंबर अंकित किए गए हैं. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.