देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात हुक्का बार पर छापेमारी की. पुलिस को राजपुर रोड पर अवैध हुक्का बार के संचालन की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट को हुक्का बार को सील करने के लिए रिपोर्ट भेजी है.
देहरादून में इन दिनों पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत पुलिस ने राजपुर रोड पर शुक्रवार देर रात होटल, ढाबों और रेस्टोरेंटों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा, जहां अवैध रुप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था.
पढ़ें-गधेरे में मिला लापता दीपा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट में कुछ लड़के हुक्के का सेवन कर रहे थे. मौके पर अनियमितताएं पाए जाने पर रेस्टोरेंट मालिक शुभम गोयल के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई. साथ ही अन्य बैठे लड़कों के खिलाफ भी 81 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई हैं. साथ ही मौके से कई हुक्के बरामद किए गए.
थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा हुक्का बार को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए गए थे, जिस के क्रम में अवैध हुक्का बार के संबंध में अलग से जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी है.