उत्तराखंड

uttarakhand

लॉकडाउन उल्लंघनः एक दिन में पुलिस ने वसूला डेढ़ लाख रुपए से अधिक जुर्माना

By

Published : Jul 16, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 10:38 PM IST

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून पुलिस की मास्क न पहने वालों पर कार्यवाई जारी है. जिसके तहत पुलिस ने पूरे जिले में कुल 1,828 चालान काटे. जिसमें कुल जुर्माना 1,82,800 रुपए वसूले गए.

dehradun
लॉकडाउन के उलंघन करने पर पुलिस ने की कार्यवाई

देहरादून: डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून पुलिस की मास्क न पहने वालों पर कार्रवाई जारी है. जिसके तहत आज (गुरुवार) पुलिस ने पूरे जिले में कुल 1,828 चालान काटे. जिसमें कुल जुर्माना शुल्क 1,82,800 रुपए वसूले गए. आइये सिलसिलेवार हर थाने में काटे गए चालान और उससे वसूले गए जुर्माने की राशि को जानते हैं.

थाने का नामकुल चालानसंयोजन शुल्क (रुपये)
नेहरू कॉलोनी 129 12900
कोतवाली नगर 96 9600
वसंत विहार 86 8600
कैंट 115 11500
प्रेमनगर 55 5500
रायपुर 194 19400
पटेलनगर 130 13000
क्लेमेंट टाउन 75 7500
मसूरी 48 4800
डालनवाला 160 160
राजपुर 145 14500
ऋषिकेश 85 8500
डोईवाला 61 6100
विकासनगर 213 21300
सहसपुर 98 9800
सेलाकुई 31 3100
रायवाला 40 4000
कालसी 45 4500
रानीपोखरी 22 2200

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति का 100 रुपए और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना किया जायेगा. इसके साथ ही अधिकतम 500 रुपए और उसके बाद उल्लंघन करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी रहेगी.

Last Updated : Jul 16, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details