देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ना करने पर थाना रायपुर और थाना राजपुर पुलिस द्वरा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान थाना रायपुर क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न होने और मास्क न पहनने पर 30 होटल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई.
डीआईजी द्वारा होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन का पालन न करने वाले मालिकों और संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 टीमों का गठन कर 64 होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई. इसमें 30 होटल मालिकों और संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई. वहीं दोबारा उल्लंघन करते पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत किए जाने की चेतावनी दी गई.