उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑटो-विक्रम संचालकों की नहीं थम रही मनमानी, पुलिस ने की कार्रवाई - Rishikesh latest news

रायवाला पुलिस (Raiwala Police) ने शिकायत मिलने के बाद चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान के दौरान रायवाला पुलिस को 17 विक्रम ऐसे मिले जो यातायात नियमों का खुले तौर पर उलंघन कर रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

Rishikesh
ऑटो-विक्रम संचालकों की नहीं थम रही मनमानी.

By

Published : Aug 7, 2022, 8:53 AM IST

ऋषिकेश:यातायात नियमों का उल्लंघन (traffic violations) करने के साथ सवारियों की जिंदगी दांव पर लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे 14 ऑटो-विक्रम के खिलाफ रायवाला पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. जबकि तीन विक्रम को न्यायालय का चालान किया है, इसके साथ ही एक ट्रक को भी रायवाला पुलिस (Raiwala Police) ने सीज किया है.

इन दिनों सड़कों पर क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाकर विक्रम चालक फर्राटा भर रहे हैं. इसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी. रायवाला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान के दौरान रायवाला पुलिस को 17 विक्रम ऐसे मिले जो यातायात नियमों का खुले तौर पर उलंघन कर रहे थे, विक्रम के भीतर क्षमता से अधिक यात्री बैठे हुए थे, इसके साथ ही कई विक्रम चालकों के पास उनके वाहन के कागज भी पूरे नहीं थे, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रायवाला पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक कड़ा संदेश दिया है.

पढ़ें-अब नहीं चलेगी विक्रम संचालकों की मनमानी, नियम तोड़ा तो नपेंगे चालक

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि अक्सर सड़क पर चल रहे विक्रम चालक क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर चलते हैं. शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 विक्रम सीज किए गए हैं. वहीं तीन विक्रम का न्यायालय के चालान किए गए हैं, इसके साथ ही एक ट्रक को भी सीज किया गया है. यह सभी यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई के तहत 52 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया. थाने लाये गए 20 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट में 20 चालान कर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details