देहरादून:राजधानी देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अब दून पुलिस सड़क पर चलने वाले लंबे जाम और लंबे दूरी वाले कट से राहत देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए शहर के कई मार्गों को चिन्हित कर फोल्डिंग डिवाइडर लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि अत्यधिक जाम होने के दौरान आसानी से फोल्डिंग वाला डिवाइडर खोल कर यातायात को बहाल किया जा सके.
देहरादून के सबसे व्यस्ततम रहने वाले ट्रैफिक मार्गों पर लगने वाले फोल्डिंग डिवाइड को पहले चरण में गांधी रोड, सहारनपुर चौक रोड, हरिद्वार रोड, ईसी रोड, जोगीवाला, रिंग रोड सहित 5 से 8 स्थानों में लगाया जाएगा, ताकि इन मार्गों में ट्रैफिक दबाव को देखते हुए फोल्डिंग डिवाइडर को आसानी से हटाया या लगाया जा सके. उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह के फोल्डिंग वाले डिवाइडर को जरूरत के मुताबिक शहर के कई हिस्सों में खोलने और बंद करने की सुविधा से ट्रैफिक सुचारू रखने में मदद मिलेगी.