देहरादूनः शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब सख्त हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने व्यापक स्तर पर शहर में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस कॉलोनियों में जाकर किरायेदारों का सत्यापन कर रही है. वहीं, अभियान के दौरान किरायेदार का सत्यापन ना होने पर मकान मालिक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि देहरादून शहर बीते कुछ महीने से बदमाशों के छिपने का सुरक्षित जगह बना हुआ है. जहां आरोपी शहर में लूट और चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते हैं. हालांकि पुलिस ने बीते साल भी सत्यापन अभियान शुरू किया था, लेकिन दूसरे कामों में व्यस्त रहने के कारण पुलिस को सत्यापन अभियान बीच में रोकना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः दो महीने तक राफ्टिंग पर लगा ब्रेक, 2 लाख से ज्यादा पर्यटकों ने गंगा में लिया रोमांच का मजा
इसी क्रम में बीते 23 जून को मुंबई के खूंखार रावण गैंग के तीन शार्प शूटरों को पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. तीनों के खिलाफ पुणे में मकोका के तहत केस दर्ज है. इतना ही नहीं ये तीनों आरोपी 10 दिन पहले देहरादून आए थे और यहां किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जिन्हें मकान मालिक ने बिना सत्यापन के ही कमरा सौंपा था.