उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः अपराधियों को पकड़ने के बजाय मच्छरों के 'शिकार' पर निकली मित्र पुलिस - डेंगू के मच्छरों को लेकर फॉगिंग

देहरादून में पुलिस महकमे ने डेंगू के मच्छरों का सफाया करने को लेकर कमान संभाल ली है. पुलिस की टीम शहर के सभी 100 वार्डों में फागिंग कर रही है. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने और डेंगू को पनपने से रोकने को लेकर जागरूक भी कर रही है.

dengue

By

Published : Sep 22, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 6:41 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में डेंगू जमकर अपना कहर बरपा रहा है. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जबकि, कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. अकेले देहरादून में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2607 पहुंच गया है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को बयां कर रहा है. वहीं, अब पुलिस महकमा भी डेंगू के मच्छरों के शिकार पर निकल गई है. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

मच्छरों के सफाया पर निकला पुलिस महकमा.

राजधानी देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.इतना ही नहीं डेंगू को रोकने में स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह फेल साबित हो रही है. देहरादून में शनिवार को 173 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 2607 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 50 से ज्यादा की मौत

वहीं, अब पुलिस महकमे ने डेंगू के मच्छरों का सफाया करने को लेकर कमान संभाल ली है. पुलिस की टीम शहर के सभी 100 वार्डों में फागिंग कर रही है. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने और डेंगू को पनपने से रोकने को लेकर जागरूक भी कर रही है. जिससे लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के आंकड़ों पर लगाम लगाया जा सके.

Last Updated : Sep 22, 2019, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details