देहरादूनःउत्तराखंड में डेंगू जमकर अपना कहर बरपा रहा है. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जबकि, कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. अकेले देहरादून में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2607 पहुंच गया है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को बयां कर रहा है. वहीं, अब पुलिस महकमा भी डेंगू के मच्छरों के शिकार पर निकल गई है. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.
राजधानी देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.इतना ही नहीं डेंगू को रोकने में स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह फेल साबित हो रही है. देहरादून में शनिवार को 173 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 2607 पहुंच गया है.