ऋषिकेश: देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान सीनियर सिटीजन और आम जनता को दवाइयों के संबंध में हो रही परेशानी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस सामने आई है. पुलिस उप-महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.
इसके बाद कोतवाली ऋषिकेश में फोन के माध्यम से सूचना मिली की विजयलक्ष्मी गुसाईं पूर्व राज्यमंत्री के पति का इलाज एम्स ऋषिकेश से चल रहा था. लॉकडाउन की वजह से वह दवाई नहीं ला पा रहे थे. ये दवाई केवल एम्स में ही मिलती है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने एम्स से दवाइयां खरीदकर उनके निवास सरस्वती विहार अजयपुरखुर्द देहरादून विशेष वाहन के द्वारा भिजवाई.