देहरादून: कोरोना कर्फ्यू के तहत पुलिस ने शहर के सभी मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों, बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों और वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक SSP योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर राजधानी में पुलिस ने लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई.
SP सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि करोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की ओर से कुल 198 वाहन सीज किए गए. साथ ही 260 वाहनों का कोर्ट के लिए चालान किया गया. मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले कुल 1,629 लोगों के चालन किए गए. लोगों से चालान के रुप में मौके से कुल 1,95,200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.