उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बड़े पैमाने पर तबादले, 18 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों को किया गया इधर-उधर - Police Sub Inspector Transfer in Dehradun

Dehradun Police Sub Inspector Transfer एसएसपी अजय सिंह ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आज 18 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया है. जिसमें 12 निरीक्षक और 6 उपनिरीक्षक शामिल हैं.

Police Sub Inspector Transfer in Dehradun
Police Sub Inspector Transfer in Dehradun

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 12:23 PM IST

देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर बीते दिन चौकी प्रभारी हाथीबडकला कोतवाली डालनवाला और चौकी प्रभारी नालापानी थाना डालनवाला को लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं एसएसपी ने 18 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया है. साथ ही कार्रवाई के बाद दोनों चौकियों में भी चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही एसएसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

गौर हो कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने पांच उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. साथ ही स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को नई जगह पर जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं. पहले दिन से एसएसपी अजय सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी हाथीबडकला कोतवाली डालनवाला और चौकी प्रभारी नालापानी थाना डालनवाला को लाइन हाजिर कर दिया था.
पढ़ें-पौड़ी में पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा किए गए इधर-उधर, विनोद गुसाईं को मिली श्रीनगर कोतवाली की जिम्मेदारी

एसएसपी अजय सिंह ने इन उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर

  1. निरीक्षक राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया.
  2. निरीक्षक राकेश गुसाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला बनाया गया.
  3. निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली को प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला बनाया.
  4. निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बनाया गया.
  5. निरीक्षक संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर बनाया गया.
  6. निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर बनाया गया.
  7. निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  8. निरीक्षक केआर पांडे को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी शिकायत पर प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  9. निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी महिला हेल्पलाइन पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट भेजा गया.
  10. निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला को प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट से प्रभारी महिला हेल्पलाइन पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  11. निरीक्षक मनोज असवाल को वाचन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी भेजा गया.
  12. निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भेजा गया.
  13. उप निरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को थाना प्रभारी कालसी से साइबर सेल पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  14. उप निरीक्षक वैभव गुप्ता को साइबर सेल पुलिस कार्यालय से थाना प्रभारी कालसी बनाया गया.
  15. उप निरीक्षक मोहन सिंह को थाना प्रभारी सेलाकुई से थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी बनाया गया.
  16. उप निरीक्षक शैंकी कुमार को चौकी पर भारी बिंदल थाना कैंट से थाना प्रभारी सेलाकुई बनाया गया.
  17. उप निरीक्षक रजनीश कुमार को थाना वसंत विहार से चौकी प्रभारी बिंदल थाना कैंट बनाया गया.
  18. उप निरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा को थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी से एसओजी शाखा देहरादून भेजा गया.

वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज 12 निरीक्षक और 6 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपनी नवनियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Nov 19, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details