देहरादून:राजपुर रोड में पिछले दिनों देर रात नशे में धूत होकर पर मुख्य सचिव आवास के समीप फायर झोंकने की घटना के बाद एसएसपी ने सख्त रुख अपनाया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि देर रात सड़कों पर नशे की हालत में हुड़दंग करने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ अब गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
एसएसपी के मुताबिक अक्सर देखा जा रहा है, राजपुर रोड, पटेल नगर, सहस्त्रधारा, ISBT, मसूरी और बसंत विहार जैसे कई इलाकों में लोग देर रात तक होटल, रेस्टोरेंट व बार में पार्टी करते हैं. फिर नशे में धुत लोग सड़कों पर उतर कर शांति व कानून व्यवस्था भंग करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एसएसपी ने यह भी साफ किया कि रात 12 बजे के बाद होटल, बार, रेस्टोरेंट, ढाबे और शराब के प्रतिष्ठान खुले पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस कार्रवाई के पीछे देर रात तक अनावश्यक रूप में सड़कों पर नशे की हालत में घूमने वाले लोगों पर अंकुश लगाना भी है.
हॉस्टल और पीजी चलाने वालों को हिदायत: एसएसपी के मुताबिक हॉस्टल या पीजी में रहने वाले छात्र व अन्य लोग देर रात तक बाहर पार्टियां करते हैं. फिर नशे की हालत में शांति भंग करते हैं. एसएसपी ने ऐसे प्रतिष्ठानों के संचालकों को हिदायत देते हुए कहा है कि न सिर्फ अपने यहां रखने वालों का नए नियम मुताबिक शपथ पत्र सहित सत्यापन कराया जाए. बल्कि देर रात आवश्यक रूप से बाहर निकलने पर भी लगाम लगाई जाए. हिदायत के बावजूद ऐसा न करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: कुमाऊं एसपी के गनर सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ₹35.89 लाख बरामद
शिक्षण संस्थानों को भी पुलिस की हिदायत:देहरादून में शिक्षण संस्थानों को भी कानून व्यवस्था बनाये रखने की पुलिस प्रशासन की ओर से हिदायत दी गई है. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह के मुताबिक ऐसे शिक्षण संस्थान जहां बाहर से आकर स्टूडेंट रह रहे हैं. वहां के छात्र-छात्राएं रात को बाहर आकर नशे की हालत में हुड़दंग मचा रहे हैं. ऐसे शिक्षण संस्थानों को भी हिदायत दी गई है कि वे इस तरह स्टूडेंट्स की हरकतों पर रोक लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.