उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला में हिंदू लड़की को भगाने का मामला, हिंदू संगठनों के बाद अब मुस्लिम समुदाय करेगा महापंचायत! पुलिस-प्रशासन अलर्ट

उत्तरकाशी जिले के पुरोला में मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने का मामला अब दो समुदायों की महापंचायत तक पहुंच गया है. आगामी 15 जून को हिंदू संगठन ने पुरोला में महापंचायत बुलाई है तो वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय ने भी 18 जून को देहरादून में महापंचायत बुलाई है.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Jun 12, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:41 PM IST

मुस्लिम महापंचायत को लेकर जानकारी देते एसएसपी.

देहरादूनःउत्तराखंड में इन दिनों 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' पर घमासान मचा हुआ है. हालांकि, उत्तराखंड की धामी सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि सरकारी संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही नहीं, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कथित 'लव जिहाद' के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते कथित 'लव जिहाद' के मामले को देखते हुए पुरोला में 15 जून को एक महापंचायत का ऐलान किया गया है. दूसरी तरफ महापंचायत को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस महापंचायत को देखते हुए राजधानी देहरादून में 18 जून को महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है.

एक तरफ उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, देवभूमि उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामले को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है. इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कह चुकी है. लव जिहाद को लेकर सबसे अधिक चर्चाओं में उत्तरकाशी जिले का पुरोला क्षेत्र है. क्योंकि पुरोला क्षेत्र में बीते दिनों लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद स्थानीय व्यापारी और हिंदू संगठन काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

देशभर में पुरोला की चर्चा:हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को 15 जून तक अपनी दुकानें खाली कर जाने की चेतावनी दी है. हालांकि, पुरोला क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के कई लोग दुकानें छोड़ भी चुके हैं. इसके साथ ही पुरोला क्षेत्र में 15 जून को महापंचायत बुलाई गई है. इसलिए देशभर में पुरोला और महापंचायत का फरमान चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच देहरादून में मुस्लिम समुदाय द्वारा भी महापंचायत की सुगबुगाहट तेज हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि 18 जून को देहरादून में मुस्लिम समुदाय महापंचायत आयोजित करने जा रहा है.

लोगों से करेंगे बातचीत: इस पूरे मामले पर देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि देहरादून में मुस्लिम समुदाय की ओर से 18 जून को महापंचायत बुलाए जाने का मामला सामने आया है. ऐसे में जल्द ही इन लोगों को बुलाकर बातचीत करेंगे. साथ ही उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें समझाएंगे. ऐसे में जो भी तथ्य पुलिस प्रशासन के सामने आ रहे हैं, उसको लेकर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी.

शासन-प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश: वहीं, लव जिहाद को लेकर होने वाले महापंचायत के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने सभी से कहा है कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना लें. हालांकि, इतना जरूर है कि प्रदेश में जो डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है या फिर जिनकी वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, उस मामले को लेकर शासन और पुलिस प्रशासन को कहा गया है कि सख्ती से काम लें. कानून अपना काम कर रहा है, ऐसे में कोई भी दोषी होगा तो उस पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के पुरोला में 15 जून को महापंचायत, असदुद्दीन ओवैसी ने की रोक लगाने की मांग

Last Updated : Jun 12, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details