देहरादून:जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब पुलिस निदेशालय सख्त नजर आ रहा है. जिसके बाद अब मामले में जिला पुलिस भी कठघरे में आ गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग के दो-दो अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है.
बता दें कि देहरादून में बीते गुरुवार और शुक्रवार को शराब पीने वालों की तबियत अचानक खराब होने लगी थी. जिसके बाद दो दिनों में छह लोगों की मौत हो गई. साथ ही बीमारों को गंभीर हालत में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. मौत के बाद आबकारी और पुलिस दोनों विभाग संयुक्त रूप से छानबीन में जुटे हुए हैं. हालांकि, घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी शासन से जारी कर दिए गए हैं. वहीं, शहर कोतवाल सहित दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि, आबकारी विभाग अपने दो लापरवाह अफसरों को बीते शुक्रवार को ही निलंबित कर चुका है.