देहरादून: देशभर में 3 मई तक बढ़े लॉकडाउन का पालन कराने के लिए राजधानी देहरादून में प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. आज एसपी सिटी श्वेता चौबे ने खुद मोर्चा संभालते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की.
देहरादून में सभी चौराहों पर पुलिस की तरफ से बेरिकेडिंग लगाकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गये. वहीं, राजधानी में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए आइटीबीपी के जवान भी तैनात किये गए हैं.
लॉकडाउन बढ़ने के साथ दिखी पुलिस की सख्ती. पढ़ें:कोरोना वॉरियर: रियल लाइफ हीरो का हरिद्वार में हुआ फूलों से स्वागत
उत्तराखंड के सभी जिलों में पैरामिलिट्री, आईटीबीपी, पुलिस की क्यूआरटी जैसे अन्य सुरक्षाबलों को भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए तैनात किया गया है. वहीं, लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन राजधानी देहरादून में ढील के समय सड़कों पर पहले की अपेक्षा काफी आवाजाही देखने को मिली.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में शहर में चेकिंग अभियान के लिए क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है. साथ ही पीएससी बल को अतिरिक्त पॉइंट्स पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि बेवजह घरों से बाहर घूमने वालों पर सख्ती कार्रवाई की जाएगी.