देहरादून: 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर से आए ग्राम प्रधानों ने गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया. जहां पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेगे तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
प्रधान संगठन के अध्यक्ष भास्कर संभल ने कहा कि 12 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने सीएम आवास कूच करने का निर्णय लिया है. जिसमें जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम प्रधान को बनाया जाए. इसके साथ ही योजना में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर मिशन के अंतर्गत बनने वाली योजना की राशि, परियोजना की देखरेख और योजना के निर्माण में पूर्ण रूप से ग्राम प्रधान का हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जाए.