उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्राम प्रधानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका

देहरादून में प्रधान संगठनों ने 12 सूत्रीय मांगों के साथ सीएम आवास कूंच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

dehradun
ग्राम प्रधानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

By

Published : Oct 5, 2020, 5:40 PM IST

देहरादून: 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर से आए ग्राम प्रधानों ने गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया. जहां पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. नाराज प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेगे तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ग्राम प्रधानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

प्रधान संगठन के अध्यक्ष भास्कर संभल ने कहा कि 12 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने सीएम आवास कूच करने का निर्णय लिया है. जिसमें जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम प्रधान को बनाया जाए. इसके साथ ही योजना में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर मिशन के अंतर्गत बनने वाली योजना की राशि, परियोजना की देखरेख और योजना के निर्माण में पूर्ण रूप से ग्राम प्रधान का हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जाए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को विश्वास में लेकर योजना निर्माण किया जाए. मनरेगा में वर्तमान वर्ष में कार्य दिवस 100 दिन प्रति परिवार से बढ़ाकर 200 दिन प्रति परिवार किया जाए. इसके अलावा ग्राम प्रधानों ने मनरेगा कार्य में श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने की भी मांग की. बता दें कि ग्राम प्रधान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, इसी कड़ी में आज प्रदेश ग्राम संगठन ने सीएम आवास कूच किया जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details