ऋषिकेश: पुलिस ने पीएम का पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेसियों से पुतला छिन लिया है. जिसके बाद कांग्रेसी भड़क गए. मंगलवार को एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में तीन एसटीपी का ऑनलाइन लोकार्पण कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की.
ऋषिकेश: पुलिस ने पुतला फूंकने से रोका, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या - पीएम मोदी का पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेसियों से पुलिस
पीएम मोदी का पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेसियों से पुलिस ने पुतला छिन लिया. जिससे कांग्रेसी भड़क गए.
पुलिस ने पुतला फूंकने से रोका
ये भी पढ़ें:बड़ी सौगात: 6 STP परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण, जानें खासियत
इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ से पुतला छीन लिया. जिसकी वजह से कांग्रेसियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार पुलिस के जरिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है.