उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू, चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका - suspicious persons checking

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने वेरिफिकेशन अभियान की शुरू किया है. इसका मकसद असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाना बताया गया है.

Police started verification campaign
वेरिफिकेशन अभियान

By

Published : Dec 29, 2021, 1:45 PM IST

देहरादून: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनदर राज्य में बाहरी व संदिग्ध लोगों के सत्यापन को लेकर प्रदेशभर में आज (29 दिसंबर) से 15 दिनों का विशेष पुलिस वेरिफिकेशन अभियान (Police started verification campaign) शुरू हो गया है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार देर शाम राज्य के सभी 13 जनपदों के पुलिस प्रभारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं.

घुसपैठ की साजिश:दरअसल, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के मंसूबों के तहत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छोटे-छोटे काम-धंधे के बहाने भारी तादाद में घुसपैठ की साजिश हो सकती है. इसी को रोकने के लिए राज्य भर के 15 दिनों का पुलिस भौतिक सत्यापन के रूप में विशेष अभियान कड़ाई से चलाया जा रहा है.

पढ़ें-हरियाणा में उत्तराखंड पुलिस से लूट, फिल्मी स्टाइल में प्रेमी-प्रेमिका को छुड़ाकर ले गए लड़के के परिजन

चुनाव प्रभावित करना है मकसद: उत्तराखंड इंटेलिजेंस का अनुमान है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन को प्रभावित करने के मंसूबों के तहत बाहरी राज्यों से भारी तादाद में संदिग्ध लोग रेहड़ी और ठेली लगाने वालों के भेष में घुसपैठ कर सकते हैं.

15 दिनों तक चलेगा अभियान: ऐसी गतिविधियां रोकने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के संबंध में बाहरी जनपद और गैर प्रांत से आने वाले अस्थायी रूप से निवास कर रहे और अलग-अलग शहरों और कस्बों में रेहड़ी या ठेले लगाने वालों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए प्रदेश पुलिस ने 29 दिसंबर 2021 से 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details