देहरादून: खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के देहरादून स्थित विधायक हॉस्टल के कमरे में मिली आपत्तिजनक चीजों को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए विधायक हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले ली है. वहीं उस दिन हॉस्टल में कौन-कौन आया था उनकी जानकारी भी ली जा रही है, ताकि सभी से पूछताछ की जा सके.
पढ़ें- NH-74 घोटाला: जांच की जानकारी लेने सचिवालय पहुंचे निलंबित IAS पंकज पांडेय, राधा रतूड़ी से की बात
बता दें बीती 26 अप्रैल को विधायक प्रणव सिंह चैंपियन दोपहर बाद आराम करने के लिए विधायक हॉस्टल स्थित अपने आवास पहुंचे थे. इस दौरान जब उन्होंने कमरा खोला और अंदर पहुंचे तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था, जिसके बाद विधायक चैंपियन ने नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी थी. विधायक चैंपियन के अनुसार कमरे और बाथरूम में आपत्तिजनक चीज भी मिली है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.
पढ़ें-उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक कैदी, सबसे ज्यादा बूरे हालात नैनीताल जिले के उप कारागार की
इसके बाद पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया था. पुलिस के अनुसार बाथरूम में जो आपत्तिजनक सामान था वो डायपर था. इस मामले में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि उन्होंने हॉस्टल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले ली है. उस दिन जो भी लोग हॉस्टल गए थे, उनकी लिस्ट मंगवाई गई है. सभी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी. एसएसपी के मुताबिक, कमरे का ताला टूटा नहीं था बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा खोला गया था. उसके पास ही ताले की चाबी थी, मामले की जांच की जा रही है.