मसूरी:पहाड़ों की रानी और उसके आस-पास के इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिसे देखते हुए मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर सुवाकोली के पास टिहरी पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर पर्यटकों को धनौल्टी जाने से रोक रही है. जिसके कारण पर्यटकों में काफी आक्रोश है. पर्यटकों का कहना है कि वे मसूरी से कई किलोमीटर दूर धनौल्टी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जा रहे हैं, मगर उन्हें आधे रास्ते से ही वापस लौटाया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि धनौल्टी जाने वाले मार्ग पर बहुत ज्यादा बर्फ गिरी है. जिसके कारण फिसलन बहुत ज्यादा है .जिससे दुर्घटना हो सकती है. जिसको लेकर पुलिस पर्यटकों को सुआखोली से आगे नहीं जाने दे रही है. वहीं, सुआखोली के पास लगाई गई बैरिकेडिंग के कारण सड़क के किनारे लंबा जाम लग गया है. पर्यटकों का कहना है अगर ऐसा है तो पुलिस को मसूरी में ही पर्यटकों को रोक देना चाहिए. उन्हें धनौल्टी के मुहाने तक पहुंचने के बाद वापस लौटना पड़ रहा है.
पढ़ें-नरेश टिकैत की अध्यक्षता में मंगलौर में किसान महापंचायत, कानून वापसी तक आंदोलन का ऐलान