देहरादूनःक्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित रामगढ़ रेंज के जंगलों में कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. आरोप है कि टीम पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला कर्मचारी सहित तीन वन कर्मचारी घायल हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल वन कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में 8 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मामले में रामगढ़ रेंज के वन क्षेत्रधिकारी आन सिंह कांदली ने शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि बुधवार को गुलाम मुस्तफा अपने परिवार और अन्य 10-12 साथियों के साथ मिलकर जंगल में एक अवैध निर्माण कर रहा था. जिस पर वन क्षेत्रधिकारी द्वारा अवैध निर्माण न करने के लिए कहा गया.