मसूरीःशहर के कैमल बैक रोड पर एक व्यक्ति रोड किनारे पड़ा मिला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा. मसूरी शहर की कैमल बैक रोड पर एक व्यक्ति पीठ के बल रोड किनारे पड़ा हुआ था.
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और रोड पर पड़े हुए व्यक्ति को हिलाकर देखा तो पता चला कि व्यक्ति ने अत्यधिक शराब पी रखी थी, जिस कारण वह रोड पर गिर पड़ा. व्यक्ति शराब के नशे में इस कदर धुत था कि वह उठ नहीं पाया. जिसके बाद पुलिस ने 108 के माध्यम से उसे अस्पताल भेजा.