मसूरी: देशभर में कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. लोगों से इसका पालन कराने के लिए पुलिस दिन रात एक किए हुए है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी लॉकडाउन है. ऐसे में पुलिस पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र की निगरानी कर रही है. हर चौराहों पर बैरियर लगाकार वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दस वाहनों को सीज किया और 13 वाहनों को जब्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि लोग इस घातक महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की मदद करें. उन्होंने लोगों से कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें. कोतवाल ने बताया कि पुलिस की नजर क्षेत्र के सभी चौराहों और गली मोहल्लों पर है. इसलिए जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश, निजी लैब में भी मुफ्त हो कोरोना की जांच