विकासनगर: कालसी थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग- अलग स्थानों से दो वाहनों को सीज किया है, जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक पिकअप लोडर वाहन शामिल है. चेकिंग से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
चेकिंग के दौरान नदी में एक पिकअप लोडर अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बोसान बैंड से अवैध खनन में पकड़ी गई. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा रहा.