उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: अवैख खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो वाहन सीज - विकासनगर हिंदी समाचार

बीते काफी दिनों से पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को भी पुलिस ने अवैध खनन के मामले में दो वाहनों को सीज किया है.

Vikasnagar
पुलिस ने सीज की ट्रैक्टर ट्रॉली

By

Published : Mar 14, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 11:09 AM IST

विकासनगर: पुलिस ने अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली विकानगर क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की. इस पुलिसिया कार्रवाई में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक डंपर सीज किया गया.

पुलिस की टीम ने कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से अवैध खनन में संलिप्त एक ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है. साथ ही 10 वाहनों का एमवी एक्ट तहत चालान भी किया.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: भाजपा नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाई ने बताया कि पुलिस विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Mar 14, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details