विकासनगर: पुलिस ने अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली विकानगर क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की. इस पुलिसिया कार्रवाई में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक डंपर सीज किया गया.
पुलिस की टीम ने कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से अवैध खनन में संलिप्त एक ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है. साथ ही 10 वाहनों का एमवी एक्ट तहत चालान भी किया.