उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला: खनन माफिया नहीं आ रहे बाज, पुलिस ने सीज किए 6 वाहन

देहरादून के डोइवाला में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने नदियों में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर दो वाहनों को कब्जे में लिया है. पुलिस ने इन दोनों वाहनों को सीज कर दिया है.

डोइवाला में पुलिस ने अवैध खनन में पकड़े 6 वाहन.

By

Published : Aug 3, 2019, 5:14 PM IST

डोइवाला:जिले की पुलिस व तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध खनन में लगे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक डंपर सीज किया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी डोइवाला जिले में सोंग, सुसुआ व जाखन नदी में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

डोइवाला में पुलिस ने अवैध खनन में पकड़े 6 वाहन.

दो दिनों के अंदर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने नदियों में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की. इसमें 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन करते पाया गया है. वहीं एक डंपर को ओवर लोड में सीज किया गया है. बरसात के शुरू होने के साथ ही नदियों में पानी आने पर भारी मात्रा में खनिज इकट्ठा हो जाता है. इसी खनिज के उठाने को लेकर खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं. खनन माफिया को पकड़ने के लिए यह कार्रवाई डोइवाला पुलिस व लाल तत्पड़ चौकी पुलिस द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें:CPU की कार्यशैली में किया गया बदलाव, अब ये काम करेगी सिटी पेट्रोल यूनिट

एसडीएम डोइवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इसमें 6 वाहनों को तहसील प्रशासन द्वारा पकड़ा गया है और अन्य वाहनों को पुलिस द्वारा पकड़ कर सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details