उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः कालसी के हिमाचल बार्डर पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पकड़े 99 हजार रुपए - फ्लाइंग स्क्वायड टीम

इससे पहले भी टीम ने इस इलाके में दो अलग-अलग मामलों में करीब 3 तीन लाख रुपए की नकदी जब्त कर चुकी है.

फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पकड़े 99 हजार रुपए

By

Published : Mar 28, 2019, 6:11 PM IST

विकासनगर: लोकसभा चुनाव के मतदान की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. उत्तराखंड में अवैध शराब और कैश की खपत बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर प्रदेश भर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कालसी थाना क्षेत्र के हिमाचल बार्डर के पास एक कार से 99 हजार रुपए की नकदी बरामद की है.

फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पकड़े 99 हजार रुपए

पढ़ें-अहम माना जा रहा पीएम मोदी का रुद्रपुर दौरा, रैली से कुमाऊं वोटरों को साधने की कोशिश

उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होना है. सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड से लगी सभी अंतरराज्यीय सीमाओं के साथ पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी कि एक कार में नकदी छिपा कर ले जाई जा रही है. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक कार से 99 हजार रुपए की नकदी बरामद की.

पढ़ें-हरीश रावत का तंज, कहा- PM मोदी में आई अब्दुल कलाम की आत्मा

हालांकि जब टीम ने नकदी के बारे में कार चालक के पूछा तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने बरामद नकदी की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. बता दें कि इससे पहले भी टीम ने इस इलाके में दो अलग-अलग मामलों में करीब 3 तीन लाख रुपए की नकदी जब्त कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details