उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में तफरीह करने वालों पर पुलिस सख्त, 33 गाड़ियां सीज

लॉकडाउन के दौरान तफरीह करने वालों के खिलाफ मसूरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 46 गाड़ियों का चालान और 36 गाड़ियों को सीज किया है.

Police seized 33 vehicles
तफरीह करने वालों पर पुलिस सख्त

By

Published : Apr 20, 2020, 7:02 PM IST

मसूरी: लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और सख्त होती जा रही है. मसूरी पुलिस भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बिना किसी कारण सड़कों पर तफरीह करने पर 46 गाड़ियों का चालान और 36 गाड़ियों को सीज किया है.

मसूरी पुलिस द्वारा शहर के कई मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही पुलिस ने कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. एसएसआई बीएल भारती ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है. ऐसे में देखा जा रहा है कि लोग नियमों को अनदेखा कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

दोपहिया वाहनों पर एक व्यक्ति की अनुमति है और चार पहिया वाहनों में विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सिर्फ दो लोगों के बैठने की अनुमति है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details