उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: तब्लीगी जमातियों से ताल्लुक रखने वाले इलाके किये जा रहे सील - देहरादून कोरोना न्यूज़

देहरादून के सीओ सिटी ने ETV BHARAT से ख़ास बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में तब्लीगी जमात के लोग हैं, उन इलाकों को एहतियात के तौर पर सील किया जा रहा है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Apr 6, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां जिन इलाकों में तब्लीगी जमात से लौटे मुस्लिम लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन क्षेत्रों को सील किया जा रहा है. बीते शनिवार को देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी और कारगी इलाके को सील करने के बाद सोमवार कोरोना पॉजिटिव मामले में डोईवाला के केशवपुरी और देहरादून रेलवे स्टेशन से सटे मुस्लिम कॉलोनी को संक्रमण फैलने की आशंका के चलते सील कर दिया गया है.

तब्लीगी जमातियों से ताल्लुक रखने वाले इलाके सील.

देहरादून एसडीएम के नेतृत्व में दून पुलिस ने 6 हज़ार से अधिक परिवार वाले मुस्लिम कॉलोनी ( आज़ाद कॉलोनी) को चारों तरफ से सील कर पूरे क्षेत्र से जुड़ने वाले सभी रास्तों में आवाजाही को पूर्ण रूप प्रतिबंध कर पुलिस का सख़्त पहरा लगा दिया है.

वहीं, देहरादून में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले में अलग-अलग क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई के संबंध में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि सोमवार को डोईवाला के केशवपुर को सील करने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से सटे मुस्लिम कॉलोनी को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.

पढ़े: सरकार के सभी दावे फेल, लॉकडाउन की वजह से 25 फीसदी महंगे हुए घरेलू सामान

सीओ सिटी के मुताबिक, जिन इलाकों में संक्रमण फैलने के आशंका के चलते सील किया जा रहा है, वह क्षेत्र अन्य इलाकों से पूरी तरह से कुछ दिन कटे रहेंगे. ऐसे में सील वाले क्षेत्रों में मेडिकल व्यवस्था, खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक के सभी वस्तुएं प्रशासन द्वारा समय-समय पर पहुंचाई जाएगी. इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों में भी आगे कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आते रहेंगे, उनको एहतियात के चलते सील किया जाएगा, ताकि संक्रमण का खतरा अन्य क्षेत्र में ना बढ़ सके.

वहीं, इससे पहले पुलिस विभाग चेतावनी दे चुका है कि 6 अप्रैल के बाद जो भी जमाती पुलिस प्रशासन से अपनी जानकारी छुपाएगा, उसके खिलाफ हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस डीजीपी के इस सख़्त चेतावनी के बाद अब धीरे-धीरे जमाती लोग अपनी जानकारी शासन से साझा करने में लगे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details