देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां जिन इलाकों में तब्लीगी जमात से लौटे मुस्लिम लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन क्षेत्रों को सील किया जा रहा है. बीते शनिवार को देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी और कारगी इलाके को सील करने के बाद सोमवार कोरोना पॉजिटिव मामले में डोईवाला के केशवपुरी और देहरादून रेलवे स्टेशन से सटे मुस्लिम कॉलोनी को संक्रमण फैलने की आशंका के चलते सील कर दिया गया है.
देहरादून एसडीएम के नेतृत्व में दून पुलिस ने 6 हज़ार से अधिक परिवार वाले मुस्लिम कॉलोनी ( आज़ाद कॉलोनी) को चारों तरफ से सील कर पूरे क्षेत्र से जुड़ने वाले सभी रास्तों में आवाजाही को पूर्ण रूप प्रतिबंध कर पुलिस का सख़्त पहरा लगा दिया है.
वहीं, देहरादून में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले में अलग-अलग क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई के संबंध में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि सोमवार को डोईवाला के केशवपुर को सील करने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से सटे मुस्लिम कॉलोनी को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.