ऋषिकेश: कोरोना संक्रमित मरीजों के तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने दो क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. इन दोनों क्षेत्रों को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है. बैंक में कार्यरत महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उस बैंक के सभी कर्मचारियों को भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.
ऋषिकेश में बीते रोज कोरोना के दो केस सामने आये थे. इनमें एक महिला बैराज कॉलोनी की रहने वाली थी. ये महिला दिल्ली से ऋषिकेश पहुंची थी. कोरोना संक्रमित महिला एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है. महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बैंक के सभी कर्मचारियों को 14 दिन के लिये होम क्वारंटाइन किया गया है.