देहरादूनःराजधानी देहरादून में किरायेदारों का लगातार सत्यापन अभियान जारी है. आगामी त्योहारों के मद्देनजर इस अभियान को और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 90 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे 9 लाख रुपए का जुर्माना वसूला.
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मंगलवार को दीपनगर क्षेत्र में रेलवे ग्राउंड, दीप नगर से हरे पुल, हरे पुल नदी किनारे से रामनगर तक और रामनगर नारी निकेतन से प्राइमरी स्कूल तक, ऊपरी वाली रोड, नारी निकेतन के पीछे नदी के किनारे से हरे पुल आदि जगहों पर सघन चेकिंग कर सत्यापन अभियान चलाया. जिसमें गठित पुलिस टीम ने करीब 460 घरों को चेक किया.