उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

72 घंटों में पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, पुलिस टीम को मिलेगा इनाम - ऋषिकेश में चोरी की घटनाएं

ऋषिकेश में पुलिस ने 72 घंटे में लाखों की हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

theft
theft

By

Published : Dec 23, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 4:08 PM IST

ऋषिकेश:पुलिस ने 72 घंटे में लाखों की हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. शीघ्र खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस की पीठ थपथपाई है और पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

72 घंटों में पुलिस ने किया चोरी का खुलासा.

पढ़ें:बैंक अधिकारी बन लोगों के पैसे से शॉपिंग कर रहे हैं शातिर, ऐसे रहें जागरूक

बता दें कि, मनीराम रोड पर अंकित नारंग के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. साथ ही घर से चोरी हुई ज्वेलरी और नकदी भी बरामद कर लिया है. चोरी के आरोप में एक नाबालिग सहित चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से आसानी से चोरी का खुलासा हो पाया.

पुलिस के मुताबिक, घर में चोरी की योजना घर पर ही काम करने वाले पुराने नौकर ने बनाई थी. मामले का खुलासा होने पर पीड़ित ने पुलिस टीम को 11 हजार बतौर इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details