उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुमशुदा व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - Dehradun Police Latest News

पुलिस टीम ने गुमशुदा व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन आरोपी सुरेश चौधरी, इंद्रपाल सिंह और राजकुमार को गिरफ्तार किया है.

police Revealed Rishikesh Mayakund murder case
गुमशुदा व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

By

Published : Jan 24, 2021, 3:21 PM IST

देहरादून: थाना ऋषिकेश क्षेत्र के मायाकुंड से 15 जनवरी से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या का खुलासा आज एसएसपी ने किया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को गुमशुदा व्यक्ति का शव मंडावर क्षेत्र से अधजली हालत में मिला है. बताया जा रहा है कि ब्याज के पैसों की लेनदेन के चलते हत्या का इस घटना को अंजाम दिया गया है.

बता दें कि 15 जनवरी को मायाकुंड ऋषिकेश के रहने वाले रुपेश गुप्ता ने अपने पिता राजकुमार गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि इनके पिता दोपहर को स्कूटी लेकर घर से निकले थे, जिसके बाद वो वापस ही नहीं आये. उन्होंने अपने सभी, रिश्तेदारों के यहां भी उनकी तलाश की, मगर उनका कोई पता नहीं चला.

गुमशुदा व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा.

पढ़ें-शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम, आश्रितों को मिलेगा ₹15 लाख एकमुश्त अनुदान

रुपेश गुप्ता की तहरीर पर ऋषिकेश पुलिस ने राजकुमार गुप्ता की बरामदगी के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई. पहली टीम ने सर्विलांस के माध्यम से करीब 100 से अधिक नंबरों की कॉल डिटेल निकाली. दूसरी टीम ने घटनास्थल,निजी स्थानों,दुकानों और घरों में लगे करीब 55 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. सीसीटीवी के फुटेज चेक करने के बाद गुमशुदा राजकुमार के साथ एक और व्यक्ति दिखाई दिया. जिसकी पहचान सुरेश चौधरी के रूप में हुई.

पढ़ें-दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले सतपाल महाराज, विकास कार्यों पर की चर्चा

जिसके बाद पुलिस टीम ने सुरेश चौधरी की तलाश के लिए उसके घर पर दबिश दी. जहां अन्य दो व्यक्ति वहां मौजूद मिले. पुलिस टीम ने सभी से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि गुमशुदा राजकुमार गुप्ता की हत्या कर शव को जनपद बिजनौर क्षेत्र के मंडावर इलाके में जला दिया गया है. जिसके बाद पुलिस टीम ने मंडावर थाने से संपर्क कर 16 जनवरी को आरोपी द्वारा बताए गए स्थान छानबीन की. जहां से एक अधजला शव बरामद हुआ हुआ. जिसकी शिनाख्त न होने के कारण मंडावर पुलिस ने 19 जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया था. 23 जनवरी को ऋषिकेश पुलिस गुमशुदा राजकुमार गुप्ता के बेटे को मंडावर घटनास्थल पर ले गई. बेटे ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव के पास मिले समान की पहचान कर अपने पिता की पहचान की.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग में मराठा रेजीमेंट ने किया मशाल यात्रा का स्वागत, कल जोशीमठ होगी रवाना

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने गुमशुदा व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन आरोपी सुरेश चौधरी, इंद्रपाल सिंह और राजकुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुरेश ने बताया कि राजकुमार गुप्ता ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे. सुरेश ने 2 साल पहले अपनी बेटी के शादी के लिए 6 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे. जिससे सुरेश किस्तों के रूप में लगातार दे रहा था, मगर राजकुमार गुप्ता सुरेश पर और पैसे के लिए लगातार दबाव बना रहा था.

पढ़ें-दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर

जिसके बाद आरोपी राजकुमार गुप्ता को जंगल में ले गया. जहां पहले से उसके दो साथी राजकुमार और इंद्रपाल गाड़ी में मौजूद थे. तीनों ने मिलकर राजकुमार गुप्ता की जंगल में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. 16 जनवरी की सुबह शव को मंडावर ले जाकर जला दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details