उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिंत्रा कोरियर कंपनी में हुई लूट का खुलासा, पूर्व कर्मचारी ही निकला मास्टरमांइड - मिंत्रा ऑनलाइन कोरियर

मिंत्रा ऑनलाइन कोरियर कंपनी में हुई लूट का खुलासा हो गया है. पुलिस जांच में पता चला कि लूट कंपनी के ही पूर्व कर्मचारी ने की है. इस लूट में कुल पांच लोग शामिल पाए गये हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 17, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 8:57 PM IST

देहरादून: मिंत्रा ऑनलाइन कोरियर कंपनी के देहरादून कार्यालय में बीते दिनों हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कंपनी के ही पूर्व कर्मचारी मोहित ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.

मिंत्रा कोरियर कंपनी में हुई लूट का खुलासा

बता दें कि 14 जुलाई की देर रात दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित मिंत्रा कोरियर कंपनी के मैनेजर विष्णु कांत शुक्ला ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने कहा कि कोरियर कंपनी के कार्यालय में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को डराया गया. जिसके बाद तमंचे के बल पर लगभग एक लाख की नकदी लूट ली गई.

पढ़ें-शुरू हुई प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा, सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस प्रशासन

शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था. जिसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि कोरियर कंपनी में जून महीने में छोड़े गए कर्मचारी मोहित द्वारा अपने साथी शुभम के साथ मिलकर इस लूट की योजना को अंजाम दिया गया. शुभम ने सहारनपुर से अपने तीन रिश्तेदार राहुल, सोनित और मोनू को भी इस लूट में शामिल किया था.

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी मोहित ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, 3 आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने 60 हजार रुपये कैश और एक देसी तमंचा भी बरामद किया है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details