ऋषिकेशः ग्वालियर से लक्ष्मण झूला घूमने आए एक परिवार का गंगा घाट पर बैग गुम हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पर्यटकों का बैग सुरक्षित खोज निकाला है. साथ ही उसे पर्यटक को सौंप दिया है. बैग में करीब 2 लाख का सामान था.
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार की दोपहर ग्वालियर निवासी प्रशांत कुमार थाने में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आए हैं, लेकिन गंगा घाट पर स्नान के दौरान उनका बैग गुम हो गया है. काफी तलाशने के बाद भी बैग नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंःजिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने एक टीम को मौका मुआयना करने के लिए भेजा. जबकि, दूसरी टीम को सीसीटीवी कैमरे से घाट की फुटेज चेक करने के लिए कहा. कुछ ही देर में पुलिस ने घाट के एक कोने में गिरे हुए बैग को देख लिया. जिसे पुलिस ने बरामद कर पर्यटकों को लौटा दिया.
ये भी पढ़ेंःट्रैफिक रूल तोड़ने वाले खबरदार! बॉडी कैमरे से लैस हैं जवान.. अब तेज गाड़ी चलाएंगे तो मशीन पकड़ लेगी
पर्यटक प्रशांत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करने पर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस का आभार जाताया. उन्होंने बताया कि बैग में लाखों रुपए का कीमती सामान रखा हुआ था. बैग तलाश करने में मुख्य रूप से कॉन्स्टेबल मनोज नेगी ने अपनी अहम भूमिका निभाई.