ऋषिकेश:यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत की. शिकायत के बाद राजस्व पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने हरिद्वार के लालढांग से किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया. मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस किशोरी को मेडिकल जांच के लिए कोटद्वार लेकर गई है. जांच में यदि दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो बुजुर्ग पर अपहरण के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की पुलिस तैयारी कर रही है.
राजस्व पुलिस के अनुसार गंगा भोगपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण करने की शिकायत पुलिस से की. आरोप लगाया कि 60 वर्षीय विजय नाम का बुजुर्ग उसकी बेटी को अपहरण कर ले गया है. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में जांच पड़ताल कर लोकेशन के आधार पर पुलिस जनपद हरिद्वार के लालढांग पहुंची. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया. मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.