उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन बच्चों सहित नहर में आत्महत्या करने पहुंची महिला, पुलिस ने बचाई जान - विकासनगर पुलिस

पति से विवाद होने के बाद बच्चों सहित आत्महत्या करने पहुंची महिला को पुलिस ने बचा लिया.

विकासनगर
vikasnagar

By

Published : Jan 24, 2021, 3:04 PM IST

विकासनगर: पति से विवाद होने पर महिला अपने तीन बच्चों के साथ शक्ति कैनाल में कूदने के लिए डाकपत्थर पहुंची. गनीमत रही की पुलिस को समय से मामले की जानकारी मिल गई और वह सभी को डाकपत्थर चौकी ले आई. बाद में परिजनों को मौजूदगी में महिला और उसके बच्चों की काउंसलिंग की गई. इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को परिजनों के हवाला कर दिया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ डाकपत्थर बैराज की आत्महत्या करने जा रही है. सूचना पर चौकी प्रभारी कुंदन राम मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला अपने बच्चों के साथ शक्ति कैनाल की ओर आती दिखाई दी. पुलिस ने संदेह पर महिला और उसके बच्चों को रोका और पूछताछ के लिए डाकपत्थर चौकी लाई. जिसके बाद महिला के परिजनों को डाकपत्थर चौकी बुलाया गया और उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें: भाजपा सह प्रभारी रेखा वर्मा करेंगी जिलों में प्रवास, कार्यकर्ताओं से करेंगी संवाद
डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस कारण महिला अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की नीयत से डाकपत्थर पहुंची थी. महिला व उसके बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details