हल्द्वानी/देहरादून/रामनगर: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गौला नदी का स्तर बढ़ गया. एक गाय गौला नदी गिर गई थी. जल पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही गाय रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया है. वहीं देहरादून में लगातार बारिश के चलते नदियों का पानी घरों में पानी घुस गया. स्थानीय प्रशासन के आदेश पर पीड़ितों परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी.
काठगोदाम गौला बैराज में जल पुलिस ने आज गौला नदी में गिरी गाय का सफल रेस्क्यू किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना की जानकारी जल पुलिस को मिली. सूचना पाकर पहुंची जल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गाय को सकुशल बचा लिया.
राजधानी में 15 घटे से बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं, देहरादून में लगातार 15 घंटे से बारिश होने के कारण शहर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार से लगातार हुई बारिश के कारण भगत सिंह कॉलोनी, राजेश रावत कॉलोनी, डीएल रोड, नालापानी, महात्मा गांधी बस्ती, नई बस्ती चन्दर रोड, नैमी रोड, बस्ती में रिस्पना नदी का पानी घुस गया. इन बस्तियों में करीब 167 घरों को क्षति पहुंची है. घरों में रखा खाने-पीने का सामान, टीवी, फ्रिज, बिस्तर आदि खराब हो गए. जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को चेक देने के लिए लेखपालों को चेक सौंपा गया.