उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चे समेत टापू पर फंसे 5 लोग, जल पुलिस ने फरिश्ता बन बचाई जान - ऋषिकेश में टापू पर फंसे पर्यटक

यूपी से ऋषिकेश पहुंचे एक परिवार के 5 सदस्य त्रिवेणीघाट के समीप गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने सभी को सकुशल बाहर निकाला.

rishikesh
मासूम समेत टापू पर फंसे 5 लोग

By

Published : Dec 13, 2020, 7:36 PM IST

ऋषिकेश: ग्रेटर नोएडा से तीर्थनगरी घूमने पहुंचे 5 लोग त्रिवेणीघाट के समीप गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए. जिसके बाद जल स्तर बढ़ने पर उन्होंने मदद की गुहार लगाई. जानकारी मिलने पर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने सकुशल सभी की जान बचा ली.

टापू पर फंसे लोगों की जल पुलिस ने बचाई जान

पढ़ें-दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही कार हुई बेकाबू, सड़क किनारे खड़े शख्स को मारी टक्कर

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, रविवार को ऋषिकेश पहुंचे कृष्णा चौहान उनकी पत्नी दीपा और अनिरुद्ध व उनकी पत्नी प्राची के अलावा डेढ़ साल का बच्चा त्रिवेणी घाट के पास गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए. गंगा का पानी बढ़ने पर उन्होंने घाट पर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद त्रिवेणीघाट पर ही जल पुलिस चौकी से जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया.

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सभी लोग ग्रेटर नोएडा, यूपी के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में वह टापू तक पहुंच गए थे, लेकिन एकाएक गंगा का पानी बढ़ा, जिसके बाद वह वहीं फंस गए. वहीं, जान बचने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोगों ने ऋषिकेश पुलिस को थैंक्यू भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details