देहरादूनः त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. आज धनतेरस पर्व 2023 मनाया जा रहा है. ऐसे में काफी संख्या में लोग खरीदारी करने मार्केट पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. ताकि, आम जनता को फजीहत का सामना न करना पड़े. इतना ही नहीं अगर कोई अपना वाहन पार्किंग स्थल में खड़ा न करके सड़क पर खड़ा करेगा तो उनका ड्रोन के माध्यम से चालान किया जाएगा.
दरअसल, देहरादून में जाम की समस्या विकट होती जा रही है. खासकर खास मौकों पर तो जाम का झाम इतना ज्यादा होता है कि उससे निकलना मुश्किल हो जाता है. अब धनतेरस और दीपावली त्योहार भी आ गया है. ऐसे में त्योहारी सीजन के मद्देनजर देहरादून शहर क्षेत्र के अंतर्गत यातायात प्लान जारी किया गया. ऐसे में आप भी बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें.
देहरादून में पार्किंग स्थल
- सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिए पवेलियन ग्राउंड, सेंट जोसेफ स्कूल, सुभाष रोड पर वन साइड एंगुलर पार्किंग, मंगला देवी स्कूल पार्किंग, आईआरडीटी ऑडिटोरियम पार्किंग और लॉर्ड वेंकटेश पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
- धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिए रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग और बन्नू स्कूल पार्किंग रहेगी.
- चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए जनपथ मार्केट बिंदाल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
- सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए डीएम ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, रेंज ऑफिस, एसपी ट्रैफिक ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलेक्स, पुराना बस अड्डा पार्किंग, यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग और रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग रहेगी.
- राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए एमडीडीए पार्किंग घंटाघर, पवेलियन ग्राउंड, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर पार्किंग, दर्शन लाल चौक से लैंसडाउन चौक तक बांयी ओर पार्किंग, परेड ग्राउंड के चारों ओर प्रयोग न होने वाले स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
- हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक के तक बांयी ओर पार्किंग, दीनदयाल पार्क के सामने, घंटाघर के बायीं ओर (पटेल पार्क के सामने) पार्किंग, गांधी पार्क के सामने पार्किंग, बफेट से आगे पार्किंग, एस्ले हॉल मार्केट पार्किंग, राधा मोहन मंदिर से बीकानेर तक वन साइड पार्किंग, पोस्ट ऑफिस कार्यालय और श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट पर पार्किंग रहेगी.
ये भी पढ़ेंःधनतेरस पर दून के सर्राफा मार्केट में जमकर धन बरसा, सोने, चांदी के गिरे दामों से खिले ग्राहकों के चेहरे
डायवर्टजन प्वाइंट
- यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जाएगा. जिसके तहत पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपल मंडी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से जीरो जोन रहेगा. केवल पैदल यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
- सर्वे चौक पर यातायात का दबाव ज्यादा होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्युनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- घंटाघर पर यातायात का दबाव ज्यादा होने की स्थिति में राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- दर्शन लाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- धर्मपुर चौक पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
विक्रमों का रूट प्लान
- धनतेरस और दीपावली त्योहार के मद्देनजर अगर यातायात का दबाव रहता है तो विक्रमों का रूट प्लान किया गया है. राजपुर रोड से ओरिएंट चौक तक आने वाले रूट नंबर 1 के विक्रमों को ओरिएंट चौक की ओर न भेजते हुए ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार से होकर वापस राजपुर की तरफ भेजे जाएंगे.
- रायपुर रोड से दर्शन लाल चौक तक आने वाले रूट नंबर 2 के विक्रमों को दर्शन लाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जाएंगे.
- रूट नंबर 3 के विक्रम रिची रिच तिराहे से आईजी कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुए वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे.
- रूट नंबर 5 और 8 के विक्रम तहसील चौक तक आ सकेंगे और यहीं से वापस जाएंगे. यातायात के सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम अपने निर्धारित गंतव्य स्थान तक जाएंगे. साथ ही आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को रोका और डायवर्ट नहीं किया जाएगा.
वहीं, देहरादून एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि वर्तमान में त्योहारी सीजन और स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. ऐसे में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि निजी वाहनों की बजाय व्यावसायिक वाहनों का इस्तेमाल करें. चौपहिया वाहनों की जगह दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल से जाम से बचा जा सकता है. साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ी करें.