देहरादूनःउत्तराखंड में मिलाद-उन-नबी बारावफात, अनंत चतुर्दशी और गणेश चतुर्दशी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. देहरादून शहर में शोभायात्रा और जुलूस के मद्देनजर पुलिस ने रूट प्लान भी जारी कर दिया है. ताकि, आम जनता को जाम का झाम से न जूझना पड़े. पुलिस का डायवर्जन प्लान समय 28 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से शोभायात्रा और जुलूस समाप्त होने तक रहेगा.
मिलाद-उन-नबी जुलूस को लेकर रूट प्लान-
- जुलूस ब्रह्मपुरी पटेल नगर से सहारनपुर चौक-प्रिंस चौक-दून चौक होते हुए बुद्धा चौक से रेंजर्स कॉलेज के पास जमाल शाह बाबा मजार तक निकलेगा.
- जुलूस के ब्रह्मपुरी पटेल नगर से शुरू होने पर पटेल नगर मंडी-लाल पुल-सहारनपुर चौक से वाहन जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. जो कि बल्लूपुर चौक से होते हुए घंटाघर की ओर भेजे जाएंगे.
- जुलूस द्रोण कट पास होने पर सभी डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा. द्रोण कट और तहसील चौक से कोई भी वाहन दून चौक और बुद्धा चौक की ओर न भेजते हुए सीधा दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंःअतिक्रमण हटाने के मामले में लापरवाही पर DFO हिमांशु कोर्ट में तलब, HC ने कहा- आपकी मंशा ठीक नहीं लग रही
अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा को लेकर रूट प्लान-
- अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रादिगंबर जैन भवन से सहारनपुर चौक होते हुए पलटन बाजार से डिस्पेंसरी रोड होकर राजा रोड होते हुए दिगंबर जैन भवन तक जाएगी.
- शोभायात्रा दिगंबर जैन भवन से प्रस्थान होने पर प्रिंस से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहनों को प्रिंस चौक से रेसकोर्स चौक और धर्मपुर होते हुए आईएसबीटी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- घंटाघर के पास शोभायात्रा पहुंचने पर दर्शन लाल से घंटाघर आने वाले वाहनों को लैंसडाउन चौक की ओर भेजे जाएंगे.
- राजा रोड से गांधी रोड पर शोभायात्रा के पहुंचने पर प्रिंस चौक से तहसील चौक की आने वाले वाहनों को चंदन नगर कट से कचहरी रोड होते हुए द्रोण कट की ओर भेजा जाएगा.
देहरादून एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि शोभायात्रा और जुलूस के दौरान सहारनपुर रोड, गांधी रोड, दर्शन लाल चौक, घंटाघर और प्रिंस चौक आदि मार्गों एवं क्षेत्रों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें. साथ ही दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल आवाजाही के लिए करें, ताकि जाम कम लगे.