देहरादून: उत्तराखंड पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड़ने का पिछले काफी समय से प्रयास कर रही है. हालांकि इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बचा नहीं आ रहे और प्रदेश को युवाओं को नशा परोस रहे है. वहीं अब इस दिशा में देहरादून एसएसपी जन्मयेजय खंडूरी ने एक और कदम उठाया है.
देहरादून पुलिस की कोशिश है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके और युवाओं को नशे के दलदल में फंसने बचाया जा सके. एसएसपी ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर 9410522545 जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की जानकारी दे सकता जो उनके इलाके में युवाओं को नशा उपलब्ध कराता हो.