देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस को खूब चुनौती दी. इस दौरान 40 दिनों के अंदर करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा की शराब तो पकड़ी गई, मगर अनुमान है कि इससे कहीं ज्यादा की शराब तस्कर अपने अड्डों तक पहुंचाने में कामयाब रहे. इस दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में कार्रवाई की गई है. दरअसल, कोविड कर्फ्यू में ठेके बंद होने के कारण तस्करी में बढ़ोतरी हुई है.
एसएसपी का कहना है कि शराब तस्करी को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए गए हैं. हर बॉर्डर, चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है. एसएसपी का मानना है जब शराब की दुकानें खुल जाएंगी तो तस्करी में कमी आनी स्वभाविक है. बता दें कोविड कर्फ्यू लगने के बाद जहां सभी बाजार बंद करने के आदेश जारी किये गए थे. वहीं शराब की दुकानें भी बंद हो गई थी.