उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 15 से शुरू होगी पुलिस भर्ती, आयोग अगस्त तक करा सकता है लिखित परीक्षा

राज्य के 10 जनपदों में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत फिलहाल शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इन सभी जनपदों में शारीरिक दक्षता परीक्षा को संपन्न करवा लिया जाएगा. हालांकि चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के कारण इससे जुड़े तीन जिलों में फिलहाल भर्ती की परीक्षा शुरू नहीं की गई है.

Uttarakhand Police recruitment
उत्तराखंड पुलिस भर्ती

By

Published : Jun 13, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 9:05 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की भर्ती (uttarakhand police personnel recruitment) को लेकर फिलहाल कई जिलों में प्रक्रिया जारी है. हालांकि चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के कारण इससे जुड़े तीन जिलों में फिलहाल भर्ती की परीक्षा शुरू नहीं की गई है. हालांकि यात्रा में श्रद्धालुओं का दबाव कम होने के साथ ही जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि अगस्त में लिखित परीक्षा कराई जा सकेगी.

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती परीक्षा शुरू की गई है. राज्य के 10 जनपदों में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत फिलहाल शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इन सभी जनपदों में शारीरिक दक्षता परीक्षा को संपन्न करवा लिया जाएगा. हालांकि इसमें दक्षता परीक्षा पास करने वालों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की तरफ से करवाया जाएगा.

चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 15 से शुरू होगी पुलिस भर्ती.

पढ़ें-पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप, बैलपड़ाव IRB कमांडेंट ने किया खंडन

उत्तराखंड पुलिस की मानें तो जून महीने के अंत तक सभी जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा को संपन्न करवा लिया जाएगा, ताकि जुलाई फर्स्ट वीक या अगस्त तक आयोग लिखित परीक्षा को भी संपन्न करा सकें. बता दें कि पुलिस कांस्टेबल पद के लिए कुल 15 से 21 पदों पर यह भर्ती की जा रही है जिसके लिए 259672 युवाओं ने आवेदन किया था. पुलिस की तरफ से शारीरिक दक्षता परीक्षा में देरी की वजह चारधाम यात्रा भी है. दरअसल, चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के दबाव को देखते हुए चारधाम वाले तीनों जिलों में फिलहाल पुलिस ने शारीरिक दक्षता परीक्षा को शुरू नहीं किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस भर्ती में 1718 पदों के लिए आए 2 लाख आवेदन, मई तक हो सकती है परीक्षा

पुलिस महानिदेशक (Uttarakhand Director General of Police) अशोक कुमार ने कहा कि 15 जून से इन तीनों जिलों में भी कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को शुरू कर दिया जाएगा. जल्द से जल्द इस परीक्षा को पूरा करवा कर इसके परिणाम आयोग को भेजे जाएंगे. इस बार पुलिस आरक्षी पद के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें शारीरिक दक्षता को पुलिस विभाग देख रहा है तो वहीं फाइनल परिणाम लिखित परीक्षा के बाद आयोग की तरफ से जारी किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 13, 2022, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details