उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः अब तक वसूला गया ₹20 करोड़ का जुर्माना, 1537 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित - कोविड नियमों का उल्लंघन कर पर 20 करोड़ का जुर्माना

उत्तराखंड में जहां रोजाना कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तराखंड में अभी तक 20 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है. वहीं, 1537 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

dehradun news
पुलिसकर्मी

By

Published : Oct 24, 2020, 8:52 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में अभी तक 20 करोड़ 33 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है. सबसे ज्यादा जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूला गया है. वहीं, दूसरी ओर 4,05522 लोगों के मास्क न पहनने और 90,327 सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में चालान किया जा चुका है. राज्य में लॉकडाउन से लेकर वर्तमान समय तक स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का दरकिनार करने वाले 4,823 लोगों के खिलाफ आपदा और महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका. वहीं, क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अब तक 950 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, अभी तक कुल 57,2933 लोगों पर चालान की कार्रवाई की जा चुकी है.

पुलिस विभाग में अब तक 1537 पुलिसकर्मी हो चुके संक्रमित
कोरोना काल में अब तक 1537 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. हालांकि, इसमें से 1302 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा हरिद्वार में 250 पुलिसकर्मी कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर नैनीताल है, जहां वर्तमान समय तक 202 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला है, जहां अब तक 149 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश हादसा: शवों के लिए परिजनों ने सड़क को किया जाम

6052 पुलिसकर्मियों को किया जा चुका क्वारंटाइन
वहीं, राज्य में सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 6052 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि, इस समय अवधि पूरा कर 5839 पुलिसकर्मी वापस सुरक्षित ड्यूटी पर लौट चुके हैं.

उत्तराखंड में अभी भी 72 कंटेनमेंट जोन
राज्य में वर्तमान समय में 72 कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें सील किया गया है. सबसे ज्यादा देहरादून में 27 कंटेनमेंट जोन सील हैं. जबकि, टिहरी में 12, हरिद्वार 10, चंपावत में 9 और नैनीताल में 7 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details